नई दिल्ली : देश में हर साल UPSC परीक्षा आयोजित की जाती है,और अनगिनत छात्र इसकी तैयारी करते हैं, और फिर परीक्षा देते है. लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. बता दें कि UPSC ने 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, और प्रीलिम्म पेपर 26 मई 2024 […]
नई दिल्ली : देश में हर साल UPSC परीक्षा आयोजित की जाती है,और अनगिनत छात्र इसकी तैयारी करते हैं, और फिर परीक्षा देते है. लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. बता दें कि UPSC ने 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, और प्रीलिम्म पेपर 26 मई 2024 को होगा. दरअसल रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2024 है, और उम्मीदवारों के पास केवल 3 महीने ही हैं, बचे हुए तीन महीनों में सबसे अच्छी तैयारी करनी होगी. जिससे वो अपना सपना पूरा कर सके, तो आइए जानते हैं कि 3 महीने का मास्टर प्लान कैसा हो सकता है. बता दें कि 2022 में 66वीं रैंक पाने वाली आईएएस कृतिका मिश्रा ने 3 महीने का मास्टर प्लान पेश किया है. तो आइए जानते है कि IAS कृतिका ने UPSC सिलेबस के लिए क्या शेयर किया है.
बता दें कि UPSC पेपर की तैयारी सभी उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से करते हैं. लेकिन जिन्होंने UPSC क्रेक करके IAS की पद हासिल किया हो उनके बताए टिप्स को फॉलो करना काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है. तो आइए जाने IAS कृतिका ने UPSC के लिए क्या मास्टर प्लान बनाया है.
1. पिछले वर्ष के सवालों का स्टडी जरूर करें. उसका विश्लेषण करें कि सवाल क्या और कैसे किया जा सकता है.
2. लक्ष्मीकांत और NCERT समेत अन्य कई जरूरी किताबों का खूब रिवीजन करें. क्योंकि लगभग सारे सवाल इन्हीं किताबों से जुड़े नज़र आते हैं. दरअसल कुछ ही सवाल है, जो इन किताबों के बाहर से आते हैं. लेकिन इन कुछ सवालों के चक्कर में नई अलग-अलग किताबों में अपना समय बर्बाद बिलकुल भी ना करें.
3 . आप करेंट अफेयर्स पर अपनी मजबूत पकड़ बनाएं रखे. जिसके लिए अखबार को बहुत भरोसेमंद साथी माना जाता है. लेकिन इसके साथ भी किसी सिलेक्टिव मैगजीन का सालाना संकलन लेकर पूरे साल का करेंट अफेयर्स कवर करना बहुत बेस्ट होगा .
4 . इस सवालों के नेचर को समझने का भी प्रयास करें, क्योंकि कभी-कभी जीएस के सवालों को भी रीजनिंग और कॉमन सेंस से सॉल्व किया जा सकता है. मॉक टेस्ट को अपनी आदत जरूर बनाए.
5. दरअसल अभी मॉक टेस्ट के लिए सबसे बेहतरीन समय है, और इसके लिए 2-3 राउंड का समय तय कर लें.
6 . ध्यान रखे सीसैट की तैयारी को आखिरी समय के भरोसे बिलकुल भी ना छोड़ें, बल्कि जीएस की तैयारी के साथ-साथ इसकी भी तैयारी जरूर करें.
7 . खुद पर भरोसा बनाए रखें और अपनी तैयारी के लिए ईमानदार बने.
TGIKS: ‘द कपिल शर्मा शो’ ओटीटी पर दमदार प्रदर्शन लिए तैयार, जानें कौन-कौन से कलाकार होंगे शामिल