Inkhabar logo
Google News
IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमें अयोध्या से नेपाल तक, जानें टूर पैकेज

IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमें अयोध्या से नेपाल तक, जानें टूर पैकेज

नई दिल्ली: IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन आप के लिए अयोध्या से नेपाल तक का टूर पैकेज लेकर आया है। आज हम आपको इस टूर की डिटेल के बारे में बता रहे हैं।

 

IRCTC नेपाल के लिए सस्ता और खास टूर पैकेज लेकर आया है।

IRCTC समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इसमें कई धार्मिक टूर पैकेज भी शामिल हैं। अगर आप भी अयोध्या के साथ-साथ नेपाल घूमना चाहते हैं तो IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं।

 

इस टूर में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। इसमें आप AC 1 कूपे और केबिन के साथ-साथ AC 2 और 3 का भी मजा ले सकते हैं।

यह पूरा पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है। पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। पैकेज में आपको वाराणसी,अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, पोखरा, काठमांडू, और नौतनवा घूमने का मौका मिल रहा है।

 

आप दिल्ली के सफदरजंग, गाजियाबाद, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा और कानपुर से इस ट्रेन में चढ़/उतर सकते हैं।

 

इस पैकेज में आपको ऊपर बताए गए सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। आप 20 सितंबर से इस पैकेज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 60,900 रुपये से लेकर 1,05,500 रुपये तक का भुगतान करना होगा। शुल्क आपकी क्लास और ऑक्यूपेंसी पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें :-

प्रभास के हैं जबरा फैन…ऐसे बनिए बाहुबली फिल्म के सीन का हिस्सा

 

Tags

AyodhyaBharat Gaurav TrainBharat Gaurav Train Fareinkhabrinkhabr HIndinepalगाजियाबाद
विज्ञापन