November 3, 2024
Advertisement
  • होम
  • फोटो आर्टिकल
  • IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमें अयोध्या से नेपाल तक, जानें टूर पैकेज
IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमें अयोध्या से नेपाल तक, जानें टूर पैकेज

IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमें अयोध्या से नेपाल तक, जानें टूर पैकेज

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 16, 2024, 10:59 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन आप के लिए अयोध्या से नेपाल तक का टूर पैकेज लेकर आया है। आज हम आपको इस टूर की डिटेल के बारे में बता रहे हैं।

अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए रेलवे शुरू करेगी Deluxe AC टूरिस्ट ट्रेन,  किस्तों में करें राम से जुड़े स्थलों के दर्शन

 

IRCTC नेपाल के लिए सस्ता और खास टूर पैकेज लेकर आया है।

IRCTC Nepal Tour: अगर आप भी नेपाल घूमने के बारे में सोच रहे हैं, तो IRCTC  दे रहा है शानदार मौका, बस इतना है किराया - The Economic Times Hindi

IRCTC समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इसमें कई धार्मिक टूर पैकेज भी शामिल हैं। अगर आप भी अयोध्या के साथ-साथ नेपाल घूमना चाहते हैं तो IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं।

places to visit in nepal

 

इस टूर में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। इसमें आप AC 1 कूपे और केबिन के साथ-साथ AC 2 और 3 का भी मजा ले सकते हैं।

इस टूर में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिल रहा है. इसमें आप एसी 1 Coupe और केबिन के साथ-साथ एसी 2 और 3 का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

यह पूरा पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है। पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। पैकेज में आपको वाराणसी,अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, पोखरा, काठमांडू, और नौतनवा घूमने का मौका मिल रहा है।

ram ji jai shree ram ram ayodhya

 

आप दिल्ली के सफदरजंग, गाजियाबाद, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा और कानपुर से इस ट्रेन में चढ़/उतर सकते हैं।

यह पूरा पैकेज पूरे 10 दिन और 9 रातों का है. पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. आपको पैकेज में अयोध्या, वाराणसी, सीतामढ़ी, जनकपुर, काठमांडू, पोखरा और नौतनवा की सैर का मौका मिल रहा है.

 

इस पैकेज में आपको ऊपर बताए गए सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। आप 20 सितंबर से इस पैकेज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इस पैकेज के लिए आपको 60,900 रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर 1,05,500 रुपये प्रति व्यक्ति तक देना होगा. शुल्क आपके क्लास और ऑक्यूपेंसी पर निर्भर करेगा.

इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 60,900 रुपये से लेकर 1,05,500 रुपये तक का भुगतान करना होगा। शुल्क आपकी क्लास और ऑक्यूपेंसी पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें :-

प्रभास के हैं जबरा फैन…ऐसे बनिए बाहुबली फिल्म के सीन का हिस्सा

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन