Advertisement

दिल्ली के ये 4 अनोखी जगहे जहां होगा बेस्ट बेबी शूट

  नई दिल्ली: ये दुनिया तस्वीरों की दुनिया है जनाब! आजकल हर पल कैमरे में कैद होता है। शादी से पहले हो या माता-पिता बनने के बाद हर कोई फोटोशूट करवाता है। अब माता-पिता अपने बच्चों की मासूमियत और बचपने को तस्वीर में केद करना चाहते है। नए माता पिता इस ट्रेंड का हिस्सा बन […]

Advertisement
दिल्ली के ये 4 अनोखी जगहे जहां होगा बेस्ट बेबी शूट
  • July 24, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

 

नई दिल्ली: ये दुनिया तस्वीरों की दुनिया है जनाब! आजकल हर पल कैमरे में कैद होता है। शादी से पहले हो या माता-पिता बनने के बाद हर कोई फोटोशूट करवाता है। अब माता-पिता अपने बच्चों की मासूमियत और बचपने को तस्वीर में केद करना चाहते है। नए माता पिता इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं और अपने बच्चों का फोटोशूट करवाते हैं। आमतौर पर सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं, ऐसे में हम आपके लिए 4 ऐसी जगहें लेकर आए हैं, जहां बच्चों का अच्छा फोटोशूट करवाया जा सकता है।

लोधी गार्डन 

Lodi or Lodhi Garden Info – History, Timing & much more - Kahajaun

अगर आप अपने बच्चे का शूट प्रकृति के साथ हरी-भरी जगह पर करवाना चाहते हैं, तो अपनी लिस्ट में सबसे पहले लोधी गार्डन को शामिल करें। यहां सबसे ज्यादा लोग अपने बच्चों का फोटोशूट करवाने आते हैं। यह जगह प्रकृति के साथ आपके बच्चों की बेहतरीन तस्वीरें देगी।

बख्तावरपुर

Best Baby photography studio in Hyderabad | Lilliput Land

दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में द शूटिंग विलेज नाम की एक लोकेशन है, यह लोकेशन विदेशी देशों पर आधारित है। आप यहां अपने बच्चों का बेबी फोटोशूट करवा सकते हैं।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली (इतिहास, टिकट की कीमत, समय, करने लायक चीजें और  स्थान)।

साकेत में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज, यह जगह आपके बच्चे के फोटोशूट के लिए बेहद खूबसूरत है। इस गार्डन में आप झील के किनारे अपने बच्चे का फोटोशूट करवा सकते हैं, जहां हरियाली और उड़ते पक्षियों के बीच आप अपने बच्चों की फोटो के खूबसूरत माहौल को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

सुंदर नर्सरी

दिल्ली की सुंदर नर्सरी: बंजर जमीन से प्रसिद्ध हेरिटेज पार्क तक का सुंदर सफर

आप अपने बच्चे के फोटोशूट के लिए सुंदर नर्सरी को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। सुंदर नर्सरी दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां फव्वारे और नदी के किनारे आपके बच्चे की फोटो बेहद खूबसूरत आएगी। इस नर्सरी में आपको 300 से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी, जो आपके बच्चे के फोटोशूट की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।

 

ये भी पढ़े :-मुफ्त में घूमें भारत की ये 6 जगहें , जान लीजिए उनके नाम

             दुनिया का इकलौता देश जिसकी है 3 राजधानी  

आइये चलते हैं फूलों के शहर में !

 

Advertisement