जानें ‘लिवर डैमेज’ होने पर नाखूनो में कैसे होने लगते हैं बदलाव

नई दिल्ली: लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और इसके कई कार्य हैं, जिसमें शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालना भी शामिल है. इसके अलावा जो पाचन, अच्छे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण और रेड ब्लड सेल्स का निर्माण करने के लिए आवश्यक है, इसलिए लीवर को स्वस्थ बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण […]

Advertisement
जानें ‘लिवर डैमेज’ होने पर नाखूनो में कैसे होने लगते हैं बदलाव

Shiwani Mishra

  • February 27, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और इसके कई कार्य हैं, जिसमें शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालना भी शामिल है. इसके अलावा जो पाचन, अच्छे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण और रेड ब्लड सेल्स का निर्माण करने के लिए आवश्यक है, इसलिए लीवर को स्वस्थ बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन आजकल लाइफस्टाइल और आहार के कारण लीवर को स्वस्थ बनाए रखना बेहद मुश्किल हो रहा है. शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं लिवर हो रहा है डैमेज, जानें कैसे करें अपना बचाव ? - India TV Hindiबता दें कि इससे लीवर खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.साथ ही जब लीवर की समस्या होती है, तो हमारा शरीर कई संकेत भेजता है जिन्हें पहचानना बहुत ज़रूरी है, और नाखूनों में कुछ बदलाव भी लिवर की बीमारी का संकेत दे सकते हैं

नाखूनो का रंग बदलनाNails Shows Liver Damage: नाखूनों में दिखने वाले ये लक्षण लिवर डैमेज की ओर करते हैं इशारा

लीवर से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर सबसे पहले नाखूनों का रंग बदलना शुरू हो जाता है, और इसका मतलब है कि आपके सफेद या हल्के गुलाबी नाखून पूरी तरह से पीले या हल्के पीले दिखेंगे. साथ ही नाखूनों के नीचे चंद्रमा की आकृति भी दिखाई नहीं देती है. इसे टेरी नेल्स के नाम से भी जाना जाता है. यदि ये लक्षण दिखें तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें.

नाखून पर लाल और पीली रंग की लाइन बननाAlert: क्या कोरोना का लक्षण है नाखूनों में दिखने वाली लकीरें, जानिए इसका मतलब - Alert dose visible streaks in the nails are symptoms of corona what dose these nails indicate

बता दें कि नाखूनों पर कई बार हल्के लाल और पीली रंग की धारियां नजर आती हैं, तो ये भी इशारा हैं कि लिवर से जुड़ी समस्याओं की ओर यदि लंबे समय तक ये नजर आएं, डॉक्टर से जरूर मिले.

नाखूनों के आकार में परिवर्तन9 Changes in Nails Tell You Need to See a Doctor | 9 changes in nails tell you need to see a doctor | HerZindagi

लिवर की समस्या होने पर लिवर का आकार भी बदल जाता है, और नाखून का अगला भाग उभरा हुआ या नीचे की ओर झुका हुआ दिखता है.

नाखून का अधिक कमजोर होनालिवर रोग के लक्षण, कारण, जांच और परहेज | Liver Disease Ke Lakshan, Karan in Hindi

दरअसल महज ‘विटामिन बी’ की कमी से ही नहीं, बल्कि लिवर डैमेजिंग की वजह से भी कई बार नाखून कमजोर हो जाते हैं, जिसके वजह से नाखूनों की ग्रोथ ही नहीं होती या फिर होते ही टूट जाती है. इस तरह के बदलाओ पर भी नजर रखें और डॉक्टर से मिलने में देरी बिलकुल भी ना करें.

X Update: एलन मस्क ने जारी किया ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर, जानें कौन- कौन उठा सकते है इस फीचर का लाभ

Advertisement