Mahashivratri 2024: करना चाहते हैं भोलेनाथ को प्रसन्न, तो महाशिवरात्रि पर अवश्य चढ़ाएं ये प्रसाद

नई दिल्ली : महाशिवरात्रि का महापर्व भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है, और पंचांग के मुताबिक हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, और इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. बता दें कि इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंगों में भगवान शिव शंकर मौजूद होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन शिव की पूजा करने से कई गुना बेहतर फल मिलता है.

महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान भोले बाबा को बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, सफेद चंदन, सफेद फूल, गंगाजल और गाय के दूध से भोले शंकर की पूजा की जाती है. बता दें कि वैसे तो शिवलिंग पर मात्र एक लोटा जल और बेलपत्र अर्पित करने से ही भोले बाबा प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसे प्रसाद और भोग भी हैं, जिनको भगवान शंकर चढ़ाने से महादेव की खास कृपा प्राप्त होती है, तो आइए जाने की इस महाशिवरात्रि पर किन चीजों का भोग लगाने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे …

ठंडाई

महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को ठंडाई का भोग लगाया जाता है और इस ठंडाई में भांग को मिलाया जाता है, जिससे भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं,

लस्सी

भोले बाबा को लस्सी भी बहुत पसंद है, और ऐसे में आप महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को ठंडाई के साथ लस्सी का भी भोग लगा सकते हैं. पूजा समाप्त करने के बाद इसे स्वयं खाएं और प्रसाद के रूप में लोगों को भी बांट दें.

हलवा

महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर भगवान शिव को हलवे का भोग जरूर लगाएं, ये हलवा कुट्टू के आटे और सूजी के आटे से बनाया जा सकता है. भगवान शिव को हलवे का भोग लगाने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

भांग के पकौड़े

शिव शंभू को भांग का बहुत शौक है. भांग की पत्तियों के साथ आप इन्हें भी अलग-अलग तरीकों से महाशिवरात्रि के दिन पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं, और भांग के पकौड़े का भोग भी शुभ साबित होता है.

मालपुआ

भगवान शिव को मालपुआ बहुत पसंद है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजा में मालपुआ का प्रसाद अवश्य लगाएं, और घर पर मालपुआ बनाते समय थोड़ी मात्रा में भांग का पाउडर मिला लें, और इससे भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न होंगे.

Tech News: WhatsApp ने कई फीचर्स को किया मर्ज, इससे चैट का अंदाज भी बदला

Tags

"Mahashivratri 2024bhogfoodindia news inkhabarlord shivamahashivratriMahashivratri special bhogShivratrispecial bhogफूड
विज्ञापन