Advertisement
  • होम
  • फोटो आर्टिकल
  • 5 करोड़ में बिका Titanic में ‘रोज’ की जान बचाने वाला दरवाजा, Kate Winslet की ड्रेस भी हुई नीलाम

5 करोड़ में बिका Titanic में ‘रोज’ की जान बचाने वाला दरवाजा, Kate Winslet की ड्रेस भी हुई नीलाम

नई दिल्ली : 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक ने लियोनार्डी डिकैप्रियो और केट विंसलेट के करियर को ऊंचाइयों पर ला दिया था. बता दें कि लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) और केट विंसलेट (Kate Winslet) की अदाकारी से सजी इस मूवी में प्यार की परिभाषा को एक अलग खूबसूरती और दर्द के साथ दिखाया गया था, […]

Advertisement
Titanic
  • March 27, 2024 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक ने लियोनार्डी डिकैप्रियो और केट विंसलेट के करियर को ऊंचाइयों पर ला दिया था. बता दें कि लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) और केट विंसलेट (Kate Winslet) की अदाकारी से सजी इस मूवी में प्यार की परिभाषा को एक अलग खूबसूरती और दर्द के साथ दिखाया गया था, Poster du film Titanic Leonardo Dicaprio Kate Winslet 7 sur toile pour  décoration de chambre à coucher, de sport, de bureau, de chambre, de  cadeau, 50 x 75 cm : Amazon.fr: Cuisine et Maisonजिसे आज भी लोग नहीं भूलते है. इस फिल्म से दोनों एक्टर्स को इंटरनेशनल रिकग्निशन मिला. टाइटैनिक जहाज के बारे में 35 रोचक तथ्य क्या हैं? - Quoraआज भी ये फिल्म लोगों की पसंद में बनी रहती है. तो खबरों के मुताबिक सिल्वर स्क्रीन पर गजब का जादू बिखेरने वाली फिल्म टाइटैनिक से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है.

काफी चर्चे में ‘टाइटैनिक’ की जान बचाने वाला दरवाजालियोनार्डो डिकैप्रियो-केट विंसलेट स्टारर टाइटैनिक का विवादास्पद दरवाजा  नीलामी में ₹5 करोड़ में बिका- रिपब्लिक वर्ल्ड

“जैक” और “रोज़” फिल्म में दोनों कलाकारों के नाम की प्रेम कहानी में इस दरवाजे की भी खूब चर्चा हुई है. जिसने रोज़ की जान बचाई , हालांकि इस दरवाजे ने जैक और रोज़ की प्रेम कहानी में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि जिस दरवाज़े ने रोज़ की जान बचाई, उसे भी जैक की मौत का कारण माना जाता है. दरअसल इस दरवाजे को हाल ही में करोड़ों में बेच दिया गया है.James Cameron Finally Explains the Heartbreaking 'Titanic' Ending | Woman's  World

‘टाइटैनिक’ की इन चीज़ो की हुई नीलामी

ख़बरों के अनुसार नीलामी खत्म हो गई है, और केट विंसलेट द्वारा पहनी गई ड्रेस की भी अलग से नीलामी की गई. उम्मीद लगाया गया है कि ये दरवाजा 718,750 डॉलर (करीब 5 करोड़ रुपये में बिका) तो वहीं केट विंसलेट द्वारा पहनी गई एक ड्रेस 125,000 डॉलर लगभग 9,900,205 रुपये में नीलाम हुई है. इKate Winslet's iconic 'Titanic' overcoat up for auction - News | Khaleej  Timesन दोनों के साथ फिल्म में इस्तेमाल किया गया एक टेलीग्राफ प्रॉप 81,250 डॉलर (लगभग 67 लाख) में बेचा गया है.Kate Winslet Had An Intense Reaction To Seeing Leonardo DiCaprio For The  First Time In Years दरअसल फिल्म से संबंधित कुल 16 प्रॉप्स 100 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा में बिका है.

Kalki 2898 AD: इतने में बिके कल्कि 2898 एडी के हिंदी डिजिटल राइट्स, जानें किसने खरीदा

Advertisement