गांधीनगर : भारत में 7000 से ज़्यादा शहर हैं. हर शहर की अपनी अलग खासियत है. इनमें से कुछ शहर खाने के लिए जाने जाते हैं, तो कुछ भाषा, संस्कृति, पहनावे और अपनी भौगोलिक स्थिति के लिए. वहीं, कुछ शहर अपने उत्पादों के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में भारत के गुजरात राज्य के पालनपुर शहर को भारत का फूलों का शहर भी कहा जाता है.
अब सवाल यह है कि पालनपुर शहर को फूलों का शहर क्यों कहा जाता है. पालनपुर मुख्य रूप से तीन चीज़ों के लिए जाना जाता है. जैन मंदिर, फूल और हीरे का व्यापार. यहां फूलों से इत्र तैयार किया जाता है, जिसकी देश-विदेश में मांग है.इसके साथ ही यहां केवड़ा और चंपा से तेल तैयार किया जाता है. इन तेलों को विदेशों में भेजा जाता है. ऐसे में इस शहर को फूलों का शहर भी कहा जाता है.
अगर इस जगह के इतिहास की बात करें तो 13वीं शताब्दी में यहां राजा प्रहलाद हुआ करते थे, जिनके नाम पर इस जगह का नाम प्रहलादपुर पड़ा। बाद में उन्होंने यहां कई जैन मंदिर भी बनवाए। 15वीं शताब्दी में यहां कई हमले हुए और मुगलों ने भी यहां राज किया। मुगल शासक अकबर ने झालौर के नवाब को शादी के तोहफे के तौर पर यह राज्य दिया था, जिसके 31 साल बाद वे यहां आकर रहने लगे और नवाबों ने यहां 300 साल तक राज किया।
ये भी पढ़े :- मुफ्त में घूमें भारत की ये 6 जगहें , जान लीजिए उनके नाम
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम गड़बड़ी का पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला है. इस…
सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ…
बांग्लादेश के बंदरबन जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसाई त्रिपुरा समुदाय के 17…
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25…