Inkhabar logo
Google News
भारतीय हर रोज तोड़ते हैं ये 5 नियम, अगर सजा मिली तो जेल भर जाएगी

भारतीय हर रोज तोड़ते हैं ये 5 नियम, अगर सजा मिली तो जेल भर जाएगी

नई दिल्ली: भारतीय कानून में रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े ऐसे नियमों का जिक्र है जिन्हें भारतीय अक्सर तोड़ते हैं। अगर सजा मिली तो जेल भर जाएगी।

पतंग उड़ाना

बिना इजाजत के पतंग उड़ाना भी गैरकानूनी है। भारतीय विमान अधिनियम 1934 (संशोधित) के अनुसार ऐसा करने पर 2 साल की जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।

तेज आवाज में संगीत

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अनुसार तेज आवाज में संगीत बजाने से अगर नुकसान होता है तो 5 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

इंटरनेट से डाउनलोड

इंटरनेट से डाउनलोड करना कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है। ऐसे में आपको 6 महीने की जेल और 50,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

नो एरिया में पार्किंग

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत नो एरिया में पार्किंग करने पर 500 रुपये से 15,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

वाई फाई कनेक्शन

मालिक की अनुमति के बिना अपने डिवाइस को वाईफ़ाई कनेक्शन से कनेक्ट करना भी अवैध है। इसका उल्लेख आईटी अधिनियम 2000 में किया गया है।

 

 

ये भी पढ़े:इस्तीफा दो ममता बनर्जी! बंगाल CM ने रक्षाबंधन की दी बधाई तो भड़के लोगों ने क्या-क्या नहीं कह दिया

 

Tags

Flying kitesIndians ruleinkahbar breaking newsinkhabarLoud musicParking in no area
विज्ञापन