Advertisement
  • होम
  • फोटो आर्टिकल
  • यात्रा के दौरान लंबी लाइन से बचना है तो इन बैंक कार्ड को जरूर रखें

यात्रा के दौरान लंबी लाइन से बचना है तो इन बैंक कार्ड को जरूर रखें

नई दिल्ली: घूमने-फिरने का शौक हर किसी को होता है। घूमने के लिए समय और पैसे निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। आप थोड़ा दिमाग लगाकर आप यात्रा के दौरान आने वाली कई परेशानियों को कम कर सकते हैं। इसमें ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपके बहुत काम आ सकते हैं। इनमें आपको एयरपोर्ट लाउंज, ट्रैवल माइल्स और […]

Advertisement
Airport file pictures
  • August 12, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: घूमने-फिरने का शौक हर किसी को होता है। घूमने के लिए समय और पैसे निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। आप थोड़ा दिमाग लगाकर आप यात्रा के दौरान आने वाली कई परेशानियों को कम कर सकते हैं। इसमें ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपके बहुत काम आ सकते हैं। इनमें आपको एयरपोर्ट लाउंज, ट्रैवल माइल्स और वाईफाई जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कुछ समय पहले तक लाउंज को एलीट क्लास के लिए माना जाता था. मगर , कुछ क्रेडिट कार्ड ने इस लग्जरी को हर किसी के लिए सुलभ बना दिया है। आज हम आपको बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Latest traveller market intelligence reveals highest intention to travel since beginning of the pandemic - mice showcase

 

एचडीएफसी वीजा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी बैंक ने इस कार्ड पर कोई जॉइनिंग फीस नहीं रखी है। इसमें आपको 150 रुपये खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इसमें आपको दुनिया भर के लाउंज इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 10 हजार रुपये है। इसमें आपको 150 रुपये खर्च करने पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. इसमें आपको गोल्फ कोर्स, बुकमायशो, टाटा क्लिक, ओला कैब्स आदि के वाउचर मिलते हैं. इसके अलावा आपको क्लब मैरियट, टाइम्स प्राइम, स्विगी वन, फोर्ब्स और अमेजन प्राइम की सालाना मेंबरशिप भी मिलती है.

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड पर एक निश्चित राशि खर्च करने पर आप जॉइनिंग फीस से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें आपको लाउंज एक्सेस मिलता है. इसके अलावा आपको सालाना 6000 रुपये की मूवी टिकट भी मिलती है.

एसबीआई क्लब प्राइम क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड पर आपको डोमेस्टिक एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस मिलता है. इसके साथ ही प्रायोरिटी पास प्रोग्राम की फ्री मेंबरशिप भी दी जाती है. कार्ड से 200 रुपये खर्च करने पर आपको 4 क्लब विस्तारा पॉइंट मिलते हैं. इसके साथ ही वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1 प्रीमियम इकॉनमी फ्लाइट टिकट भी मिलती है.

एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड पर आपको चेक-इन, इमिग्रेशन और पोर्टर सर्विस मिलती है. साथ ही आपको अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस भी मिलता है. इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 12,500 रुपये है। हालांकि, अगर आप एक साल में 25 लाख रुपये खर्च करते हैं तो यह छूट मिल जाती है।

यह भी पढ़े:-

प्री-वेडिंग शूट के लिए जाएं ताजमहल के इन जगहों पर, आप भी कहेंगे वाह !! ताज

Travelling: IRCTC लाया है जगन्नाथ पुरी जाना का टूर पैकेज

 

Advertisement