आप भी पालना चाहते हैं लव बर्ड्स तो उनसे जुड़ी कुछ खास बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी अपने घर में लव बर्ड्स को पाल सकते हैं की देखने में बेहद ही छोटे और रंग-बिरंगे होते हैं यह अपने नाम की तरह ही बेहद प्यारे होते हैं और जोड़े में रहना पसंद करते हैं लेकिन इन्हें पालन जितना आसान लगता है उतना बिल्कुल भी नहीं होता है हमें उनकी देखभाल में कई बातों का ध्यान रखना होता है चाहे वह उनका पिंजरा हो खाने पीने की चीज हैं अगर आप पहली बार लव बर्ड्स पाल रहे हैं तो आप भी इन कुछ बातों का रख सकते हैं।
हमेशा जोड़े में रखें लव बर्ड्स को
लव बर्ड्स को अकेलापन पसंद नहीं आता है यह उन्हें परेशान कर सकता है उनको हमेशा जोड़े में रहना पसंद है अगर आप लव बर्ड्स को जोड़े में नहीं रखते हैं तो उन्हें डिप्रेशन का शिकार हो सकते है और वह बीमार भी पड़ सकते हैं।
बड़े और हवादार पिंजरे में रहना पसंद
लव बर्ड्स को छोटे पिंजरे में रहना बिलकुल भी पसंद नहीं होता है उनका पिंजरा ना सिर्फ बड़ा होना चाहिए बल्कि उन्हें अच्छी और ताजी हवा भी महसूस होनी चाहिए आप उनके पिंजरे में छोटा सा झूला और खिलौने भी लगा सकते हैं ताकि वह मेंटल और फिजिकली रूप से एक्टिव है।
रोजाना दे लव बर्ड्स पर ध्यान
लव बर्ड्स को सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि उन्हें प्यार और समय की भी काफी ज्यादा जरूरत होती है रोजाना उनके साथ कुछ समय जरूर बताएं ताकि वह आपसे कनेक्ट फील कर सके।
अलग-अलग तरह का खाना खिलाए
लव बर्ड्स को खाने में सिर्फ बाजरे के दाने नहीं देने चाहिए बल्कि उन्हें फल हरी सब्जियां और कैल्शियम से जो चीज भी देनी चाहिए यह उन्हें एक्टिव रखने में मदद करती है उन्हें चॉकलेट कैफीन या नमक जैसी चीज बिल्कुल नहीं देनी चाहिए।
बहुत जल्दी हो जाते हैं फ्रेंडली
लव बर्ड्स थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं शुरू शुरू में वह आपसे थोड़ा डरते हैं लेकिन रोजाना थोड़ी-थोड़ी बातचीत से आप उनका भरोसा जीत सकते हैं समय के साथ है आपके साथ काफी फ्रेंडली हो जाते हैं।
बीमारियों के सिग्नल्स तुरंत पहचानना
अगर आपके लव बर्ड्स काफी ज्यादा सुस्त दिखाई दे रहे हैं या फिर कम खा रहे हैं या पंख फैलाए बैठे हैं तो यह बीमारी के सिग्नल्स हो सकते हैं आप उनकी आंख और नाक पर भी ध्यान दे सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आप तुरंत पक्षी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
तेज आवाज और धुएं से लव बर्ड्स को रखें दूर
लव बर्ड्स को तेज आवाज और धुएं से काफी ज्यादा डर लगता है उन्हें टीवी म्यूजिक सिस्टम या किचन के धुएं से जितना हो सके दूर रखें क्योंकि यह उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है
disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.