September 17, 2024
  • होम
  • आज के 1 लाख रुपये की कीमत 30 साल बाद बढ़ जाएंगी ?

आज के 1 लाख रुपये की कीमत 30 साल बाद बढ़ जाएंगी ?

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 21, 2024, 7:27 pm IST

नई दिल्ली: आज के समय में 1 लाख रूपये की कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आज से 30 साल बाद 1 लाख रुपये की कीमत क्या होगी? आइए जानते हैं।

CG News: पंजीकृत श्रमिकों के टॉपर्स बच्चों को मिलेगी दोपहिया गाड़ी और एक लाख रुपये - CG News: Toppers children of registered workers will get two wheeler and Rs 1 lakh

हालांकि, आज के समय में 1 लाख रुपये में प्रॉपर्टी नहीं खरीदी जा सकती। ऐसे में सवाल उठता है कि आज से 30 साल बाद 1 लाख रुपये की कीमत क्या होगी?

500 के नोट की पहचान : 500 रुपये के नोट पर दिख जाये यह निशान तो समझ जाएं नकली है नोट

 

दरअसल, महंगाई की वजह से रुपये की कीमत घटती-बढ़ती रहती है। ऐसे में आपके मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि क्या आज जो रुपये की कीमत है, वो 30 साल बाद भी रहेगी या नहीं?

Indian Currency Note How much does it cost to print 10 20 50 100 200 500 and 2000 rupee notes Here is the full table | Note Printing Cost: 10, 20, 50 ,

तो आपको बता दें कि अगर हम लॉन्ग टर्म में 6 फीसदी महंगाई दर मान लें तो आज जो सामान 1 लाख रुपये में मिल रहा है, उसके लिए आपको 30 साल बाद 5.74 लाख रुपये तक चुकाने होंगे।

SBI Amrit Kalash Special Fixed Deposit ...

 

यानि आज का एक लाख कुछ समय बाद बहुत कम मूल्य का हो जाएगा और महंगाई चार गुना बढ़ चुकी होगी। यानि आज का एक लाख कुछ समय बाद बहुत कम मूल्य का हो जाएगा और महंगाई चार गुना बढ़ चुकी होगी।

यह भी पढ़ें :-

इस शहर में पानी नहीं पीया जाता है,पीते है….

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन