नई दिल्ली: देशभर में होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में हर साल एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है. मथुरा में रंगों का ये त्योहार वसंत पंचमी के दिन शुरू होता है और 40 दिनों तक चलता है. बता दें कि इस साल वसंत पंचमी […]
नई दिल्ली: देशभर में होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में हर साल एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है. मथुरा में रंगों का ये त्योहार वसंत पंचमी के दिन शुरू होता है और 40 दिनों तक चलता है. बता दें कि इस साल वसंत पंचमी 14 फरवरी को थी,और परंपरागत रूप से बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में सुबह की आरती की जाती है इसके बाद मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान बांके बिहारी को गुलाल का तिलक लगाने के साथ होली उत्सव की शुरुआत भी होती है. ये उत्सव रंग पंचमी पर समाप्त होता है. तो आइए जानते है कि बरसाना, मथुरा, वृंदावन, नंदगांव आदि स्थानों पर कब-कब और कौन-कौन -सी होली खेली जाएंगी…
17 मार्च 2024 दिन रविवार – बरसाना के श्री जी मंदिर में लड्डू होली .
18 मार्च 2024 दिन सोमवार – बरसाना की मुख्य लट्ठमार होली .
19 मार्च 2024 दिन मंगलवार – नंदगांव के नंद भवन में लट्ठमार होली.
20 मार्च 2024 दिन बुधवार – वृन्दावन में रंगभरी एकादशी .
21 मार्च 2024 दिन गुरुवार – गोकुल में छड़ीमार होली और फिर बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली होगी .
22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार – गोकुल होली मनाई जाएगी इसके बाद रमण रेती दर्शन किए जाएंगे .
24 मार्च 2024 दिन रविवार – होलिका दहन, द्वारकाधीश मंदिर डोला और मथुरा विश्राम घाट, बांके बिहारी वृन्दावन में होलिका दहन होगा .
25 मार्च 2024 दिन सोमवार – पूरे ब्रज में होली का उत्सव मनाया जाएगा और रंग-बिरंगे होली खेली जाएगी .
26 मार्च 2024 दिन मंगलवार – दाऊजी का हुरंगा .
30 मार्च 2024 – रंग पंचमी पर रंगनाथ जी मंदिर में होली.
जानें सौर मंडल में ऐसी जगह पर भी जीवन है मौजूद, जहां किसी को इसकी उम्मीद नहीं