Advertisement
  • होम
  • फोटो आर्टिकल
  • सप्तश्रृंगी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, निगम ने चलवाए 300 बस

सप्तश्रृंगी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, निगम ने चलवाए 300 बस

नई दिल्ली : नवरात्री में आप भी सप्तश्रृंगी आने का सोच रहे है तो आप के लिए खुशखबरी हैं। नवरात्री के महापर्व के अवसर पर 51 शक्तिपीठों में से एक कलवण तालुका के सप्तश्रृंगी गढ़ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगा लगातार उमड़ रही है। महाराष्ट्र के राज्य परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं के […]

Advertisement
Saptsringi Mandir
  • October 5, 2024 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : नवरात्री में आप भी सप्तश्रृंगी आने का सोच रहे है तो आप के लिए खुशखबरी हैं। नवरात्री के महापर्व के अवसर पर 51 शक्तिपीठों में से एक कलवण तालुका के सप्तश्रृंगी गढ़ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगा लगातार उमड़ रही है। महाराष्ट्र के राज्य परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 300 से अधिक बस सेवाओं की योजना बनाई गई है। सप्तश्रृंगीगढ़ में आयोजित महोत्सव में राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

पुणे से सप्तश्रृंगी कार रेंटल|वाणी सप्तश्रृंगी के लिए टैक्सी बुकिंग
300 बसें चलाई गई

श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए राज्य परिवहन की ओर से गुरुवार से 12 अक्टूबर तक और कोजागिरी पूर्णिमा महोत्सव के लिए 300 अतिरिक्त बसों की योजना बनाई गई है। शहर के ठक्कर बाजार बस स्टेशन पर इसके लिए व्यवस्था की गई है।

इलेक्ट्रिक बसों के 30 राउंड लगाए जा रहे है

सप्तश्रृंगी माता देवी मंदिर-सप्तश्रृंगी पहाड़ियाँ, नासिक

मालेगांव और मनमाड, सतना के अलावा नांदुरी और नांदुरी से नासिक-डिंडोरी-वणी होते हुए सप्तश्रृंग गढ़ तक अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू की गई हैं। इगतपुरी से घाटनदेवी तक भी बस सेवा शुरू की गई है। इसके अलावा नासिक-सप्तश्रृंग गढ़ मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों के 30 फेरे लगाए लगाए जा रहे है। निगम की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु इस बस सेवा का लाभ उठाएं।

 

यह भी पढ़ें :-

 

Advertisement