Advertisement

IAS कृतिका मिश्रा ने शेयर की UPSC परीक्षा के लिए विशेष पुस्तकों की सूची, जानें कैसे करें तैयारी

नई दिल्ली : देश में हर साल UPSC परीक्षा आयोजित की जाती है,और अनगिनत छात्र इसकी तैयारी करते हैं, और फिर परीक्षा देते है. लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. बता दें कि UPSC ने 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, और प्रीलिम्म पेपर 26 मई 2024 […]

Advertisement
IAS कृतिका मिश्रा ने शेयर की UPSC परीक्षा के लिए विशेष पुस्तकों की सूची, जानें कैसे करें तैयारी
  • March 1, 2024 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली : देश में हर साल UPSC परीक्षा आयोजित की जाती है,और अनगिनत छात्र इसकी तैयारी करते हैं, और फिर परीक्षा देते है. लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं. बता दें कि UPSC ने 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, और प्रीलिम्म पेपर 26 मई 2024 को होगा.यूपीएससी सीएसई-2021 मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से, परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, पूरी जानकारी के लिए यहां देखें और जाने! - Indian Masterminds - Bureaucracy, Bureaucrats, Policy ... दरअसल रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2024 है, और उम्मीदवारों के पास केवल 3 महीने ही हैं, बचे हुए तीन महीनों में सबसे अच्छी तैयारी करनी होगी. जिससे वो अपना सपना पूरा कर सके, तो आइए जानते हैं कि 3 महीने का मास्टर प्लान कैसा हो सकता है. Success Story: UPSC हिंदी मीडियम टॉपर कैसे बनीं कृतिका? बताए सक्सेस मंत्र - Upsc hindi medium topper kritika mishra success story who secured 66th rank edvबता दें कि 2022 में 66वीं रैंक पाने वाली आईएएस कृतिका मिश्रा ने 3 महीने का मास्टर प्लान पेश किया है. तो आइए जानते है कि IAS कृतिका ने UPSC सिलेबस के लिए क्या शेयर किया है.

66वीं रैंक पाने वाली IAS कृतिका मिश्रा की UPSC का बेस्ट प्लानUPSC परीक्षा पास करना है तो न करें यह गलती, IAS कृतिका मिश्रा के ये टिप्स अभी से कर लें नोट - upsc cse 2024 upsc prelims 2024 tips of IAS Kritika

बता दें कि UPSC पेपर की तैयारी सभी उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से करते हैं. लेकिन जिन्होंने UPSC क्रेक करके IAS की पद हासिल किया हो उनके बताए टिप्स को फॉलो करना काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है. तो आइए जाने IAS कृतिका ने UPSC के लिए क्या मास्टर प्लान बनाया है.UPSC IAS Exam: upsc cse high success rate optional subjects IPS officer shares list - UPSC IAS : इन 10 ऑप्शनल विषयों में रहते हैं सफलता के सबसे ज्यादा चांस, IPS अफसर

1. पिछले वर्ष के सवालों का स्टडी जरूर करें. उसका विश्लेषण करें कि सवाल क्या और कैसे किया जा सकता है.

2. लक्ष्मीकांत और NCERT समेत अन्य कई जरूरी किताबों का खूब रिवीजन करें. क्योंकि लगभग सारे सवाल इन्हीं किताबों से जुड़े नज़र आते हैं. दरअसल कुछ ही सवाल है, जो इन किताबों के बाहर से आते हैं. लेकिन इन कुछ सवालों के चक्कर में नई अलग-अलग किताबों में अपना समय बर्बाद बिलकुल भी ना करें.

3 . आप करेंट अफेयर्स पर अपनी मजबूत पकड़ बनाएं रखे. जिसके लिए अखबार को बहुत भरोसेमंद साथी माना जाता है. लेकिन इसके साथ भी किसी सिलेक्टिव मैगजीन का सालाना संकलन लेकर पूरे साल का करेंट अफेयर्स कवर करना बहुत बेस्ट होगा .UPSC Civil Services Exam: Tamil Nadu Government To Start IAS Academies In All 32 Districts

4 . इस सवालों के नेचर को समझने का भी प्रयास करें, क्योंकि कभी-कभी जीएस के सवालों को भी रीजनिंग और कॉमन सेंस से सॉल्व किया जा सकता है. मॉक टेस्ट को अपनी आदत जरूर बनाए.

5. दरअसल अभी मॉक टेस्ट के लिए सबसे बेहतरीन समय है, और इसके लिए 2-3 राउंड का समय तय कर लें.

6 . ध्यान रखे सीसैट की तैयारी को आखिरी समय के भरोसे बिलकुल भी ना छोड़ें, बल्कि जीएस की तैयारी के साथ-साथ इसकी भी तैयारी जरूर करें.

7 . खुद पर भरोसा बनाए रखें और अपनी तैयारी के लिए ईमानदार बने.

TGIKS: ‘द कपिल शर्मा शो’ ओटीटी पर दमदार प्रदर्शन लिए तैयार, जानें कौन-कौन से कलाकार होंगे शामिल

Advertisement