Sun Transit 2020 Effects: मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य का गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

नई दिल्ली. Sun Transit 2020 Effects: मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी 2020 को सूर्य का मकर राशि में गोचर हो रहा है. इसका सभी 12 राशियों पर अच्छा या फिर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं. हिंदू मान्यताओं में सूर्य देव के मकर राशि में गोचर को मकर संक्रांति पर्व के रूप में मनाया जाता है. […]

Advertisement
Sun Transit 2020 Effects: मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य का गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Aanchal Pandey

  • January 3, 2020 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Sun Transit 2020 Effects: मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी 2020 को सूर्य का मकर राशि में गोचर हो रहा है. इसका सभी 12 राशियों पर अच्छा या फिर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं. हिंदू मान्यताओं में सूर्य देव के मकर राशि में गोचर को मकर संक्रांति पर्व के रूप में मनाया जाता है. सूर्य के मकर राशि में गोचर को बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे मकर राशि ही नहीं बल्कि अन्य कई राशि के जातकों के लिए शुभ और मंगलकारी परिणाम लेकर आते हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य गोचर से मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ और मीन समेत अन्य सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेंगे.

मेष राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
मकर संक्रांति के दिन सूर्य का मेष राशि के दसवें भाव में गोचर होगा. इससे मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र पर सफलता हाथ लगेगी. करियर को लेकर नए रास्ते खुलेंगे. नौकरी में तरक्की के अवसर पप्राप्त होंगे. पारिवारिक विवाद सुलझेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.

वृषभ राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
वृष राशि में सूर्य का गोचर नौवें भाव में होने जा रहा है. वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य गोचर शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. इस राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी. आध्यात्मिक पक्ष मजबूत होगा. मानसिक सुख की प्राप्ति होगी. परिवार से कोई खुश खबरी भी मिल सकती है.

मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
मकर संक्रांति के दिन मिथुन राशि में सूर्य का गोचर आठवें भाव में होने जा रहा है. मिथुन राशि वालों के लिए यह प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा. इस राशि वालों को सूर्य गोचर के बाद कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ेगी. वाणी पर संयम रखें, नहीं तो रिश्ते बिगड़ सकते हैं. घरेलु विवादों में उलझे रहेंगे. दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं.

कर्क राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोतर सातवें भाव में होगा. यह आर्थिक रूप से शुभ माना जाता है. कारोबार के विस्तार की योजना बनेगी. लाभ में बढ़ोतरी होगी. हालांकि घर -परिवार से इस राशि के जातकों को परेशानियां उठानी पड़ेगी. स्वभाव चिढ़चिढ़ा होने से संबंध बिगड़ेंगे. वैवाहिक जीवन में विवाद की स्थिति पैदा होगी.

सिंह राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
सिंह राशि में सूर्य का गोचर छठे भाव में होगा. इससे सिंह राशि के जातकों को शारीरिक स्वास्थ्य के रूप में अनुकूल पबरिणाम प्राप्त होगी. रोगों से मुक्ति मिलेगी. दुश्मनों पर विजय प्राप्त होगी. लंबे समय से अटके काम बी पूरे होंगे. आर्थिक रूप से आपके हित में परिणाम नहीं मिलेंगे, खर्च में बढ़ोतरी आपको परेशान कर सकती है.

कन्या राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
मकर संक्रांति पर सूर्य का गोचर कन्या राशि के पांचवें भाव में होगा. यह प्रेम संबंधों के लिए अशुभ माना जाता है. निजी संबंधों में दरार आएगी. साथी के प्रति विश्वास डगमगाएगा, जिससे संबंध टूटने का खतरा हो सकता है. इस राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति होगी. करियर के नए रास्ते भी खुलेंगे.

तुला राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
तुला राशि में सूर्य का गोचर चौथे भाव में होगा. यह निजी जिंदगी में कुछ प्रतिकूल परिणाम लेकर आने वाला है. पारिवारिक संबंध कमजोर होंगे. घर में बड़ों से विवाद संभव है. हालांकि संपत्ति बेचने पर इस राशि के जातकों को अच्छा लाभ होगा. नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यक्षेत्र पर विवाद से गुजरना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होगा. यह आपकी जिंदगी में सुखदायक परिणाम लेकर आने वाला है. परिवारजनों से सुख की प्राप्ति होगी. मेहनत का उचित फल मिलेगा. भाग्य का थोड़ा कम साथ मिलेगा लेकिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपको बिना रुकावट के काम करने की प्रेरणा मिलेगी, जिससे अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.

धनु राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
मकर संक्रांति के दिन सूर्य का गोचर धनु राशि के दूसरे भाव में होने जा रहा है. इससे निजी संबंधों में दरार आना संभव है. घर में किसी से विवाद होगा. वाणी पर संयम रखें. हालांकि इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में लाभकारी सौदे होंगे.

मकर राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
मकर राशि में सूर्य का गोचर पहले भाव में होगा. इस परिवर्तन से मकर राशि के जातकों में अहंकार का भाव उठेगा. करीबियों से संबंध टूट सकते हैं. इससे शारीरिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा. बीमारी में ज्यादा खर्च होगा. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव की स्थिति पैदा होगी.

कुंभ राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव-
कुंभ राशि में सूर्य का गोचर बारहवें भाव में होगा. कुंभ राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन लाभकारी परिणाम लेकर आएगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में अतिरिक्त लाभ होगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में दरार आएगी. कार्य में व्यस्तता के चलते परिवार के लिए समय नहीं निकालेंगे.

 

Tags

Advertisement