Advertisement
  • होम
  • फोटो आर्टिकल
  • Griha Pravesh Muhurat List 2020: नए साल 2020 की इन शुभ तिथियों में आप कर सकते हैं गृह प्रवेश

Griha Pravesh Muhurat List 2020: नए साल 2020 की इन शुभ तिथियों में आप कर सकते हैं गृह प्रवेश

नई दिल्ली. नए साल 2020 की शुरुआत के साथ-साथ शुभ कार्यों की भी शुरुआत हो जाएगी. इस साल सिर्फ विवाह ही नहीं गृह प्रवेश के भी कई शुभ मुहूर्त हैं. जीवन में हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि वह ज्यादा से धन कमाकर अपने लिए अच्छा घर बना सके. सालों की मेहनत के […]

Advertisement
  • December 29, 2019 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नए साल 2020 की शुरुआत के साथ-साथ शुभ कार्यों की भी शुरुआत हो जाएगी. इस साल सिर्फ विवाह ही नहीं गृह प्रवेश के भी कई शुभ मुहूर्त हैं. जीवन में हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि वह ज्यादा से धन कमाकर अपने लिए अच्छा घर बना सके. सालों की मेहनत के बाद लोग घर बनाते हैं जिसके बाद किसी शुभ मुहूर्त को देखकर वे उसमें प्रवेश करते हैं. ऐसा करने से भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है. जानिए साल 2020 के शुभ मुहूर्त.

जनवरी में 29 और 30 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ है. दोनों दिन नक्षत्र उत्तर भाद्रपद रहेगा. 29 जनवरी का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7.11 बजे खत्म होगा. वहीं 30 जनवरी 2020 का शुभ मुहूर्त सुबह 7. 11 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा.

फरवरी में 3, 5, 13 और 26 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ हैं. 3 फरवरी का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7.08 बजे खत्म होगा. नक्षत्र रोहिणी रहेगा. वहीं 5 फरवरी का शुभ मुहूर्त सुबह 7. 07 मिनट पर शुरू होगा और रात 9 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा. नक्षत्र मृगशिरा रहेगा. 13 फरवरी का शुभ मुहूर्त सुबह 9.25 मिनट पर शुरू होगा और रात 8. 46 तक चलेगा. नक्षत्र चित्रा रहेगा. 26 फरवरी को मुहूर्त सुबह 6.50 बजे शुरू होगा और अगले दिन सुबह 4.11 बजे तक रहेगा. नक्षत्र उत्तर भाद्रपद और रेवती रहेगा.

मार्च में 9, 11, 12, 18 और 19 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ हैं. 9 मार्च का शुभ मुहूर्त सुबह 1 बजकर 9 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 6.36 बजे खत्म होगा. नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी रहेगा. वहीं 11 मार्च का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से शुरू होगा और अगली सुबह 6 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा. नक्षत्र चित्रा रहेगा. 12 मार्च का शुभ मुहूर्त सुबह 6.34 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 11. 58 तक चलेगा. नक्षत्र चित्रा रहेगा. 18 मार्च को मुहूर्त सुबह 1 बजे शुरू होगा और अगले दिन सुबह 6.26 बजे तक रहेगा. नक्षत्र उत्तराषाढा रहेगा.

अप्रैल में 25 और 27 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ है. 25 अप्रैल का शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5.45 बजे खत्म होगा. नक्षत्र रोहिणी रहेगा. वहीं 27 अप्रैल 2020 का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 12. 30 मिनट पर खत्म होगा. इस दौरान नक्षत्र मृगशिरा रहेगा.

मई में 8, 18 और 23 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ है. 8 मई का शुभ मुहूर्त सुबह 8. 38 पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5.34 पर समाप्त होगा. नक्षत्र अनुराधा रहेगा. 18 मई का मुहूर्त सुबह 5.29 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3.08 पर खत्म होगा. नक्षत्र उत्तर भाद्रपद रहेगा. 23 मई को सुबह 12. 17 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 5. 26 मिनट पर खत्म होगा. नक्षत्र रोहिणी होगा.

जून में 15 तारीख सिर्फ गृह प्रवेश के लिए शुभ है. इस दिन रेवती नक्षत्र रहेगा. शुभ मुहूर्त सुबह 5. 23 मिनट से अगले दिन सुबह 3. 18 मिनट तक रहेगा.

नवंबर में 16, 19, 25 और 30 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ है. 16 नवबंर को नक्षत्र अनुराधा होगा. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 7. 6 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 2. 37 मिनट पर खत्म होगा. 19 नवंबर को नक्षत्र सुबह 9. 39 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 9 बजकर 59 मिनट तक चलेगा. इस दौरान नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रहेगा. 25 नवंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 6. 52 मिनट पर शुरू होगा जो अगले दिन सुबह 5. 10 मिनट तक चलेगा. नक्षत्र उत्तर भाद्रपद और रेवती रहेगा. 30 नवंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 2.59 मिनट पर शुरू होगा जो अगले दिन सुबह 6. 57 पर खत्म होगा. नक्षत्र रोहिणी रहेगा.

दिसंबर में 10, 16, 17 और 23 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ है. 10 दिसंबर को नक्षत्र चित्रा रहेगा. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 10. 51 मिनट से शुरू होगा और अगली सुबह 7. 04 मिनट पर खत्म होगा. 16 दिसंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 7. 03 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7 बजकर 08 मिनट तक चलेगा. इस दौरान नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रहेगा. 17 दिसंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 7. 08 मिनट पर शुरू होगा जो दोपहर 3. 17 मिनट तक चलेगा. नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रहेगा. 23 दिसंबर को रात 8.39 मिनट पर शुरू होगा जो अगले दिन सुबह 4. 33 पर खत्म होगा. नक्षत्र रेवती रहेगा.

 

Tags

Advertisement