Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संसद कैंटीन से भी सस्ता- 20 पैसे में इडली, 15 पैसे में कॉफी !

संसद कैंटीन से भी सस्ता- 20 पैसे में इडली, 15 पैसे में कॉफी !

छूट और ऑफर्स की दुनिया में नया प्रयोग करते हुए मुंबई के एक रेस्तरां ने 20 पैसे में एक प्लेट इडली, 20 पैसे में ही एक प्लेट उपमा और 15 पैसे में एक कप फिल्टर कॉफी पेश किया. रेस्तरां पहुंचे ग्राहक संसद की कैंटीन से भी सस्ते खाने-पीने का बिल देखकर तो अवाक ही रह गए.

Advertisement
  • November 26, 2015 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. छूट और ऑफर्स की दुनिया में नया प्रयोग करते हुए मुंबई के एक रेस्तरां ने 20 पैसे में एक प्लेट इडली, 20 पैसे में ही एक प्लेट उपमा और 15 पैसे में एक कप फिल्टर कॉफी पेश किया. रेस्तरां पहुंचे ग्राहक संसद की कैंटीन से भी सस्ते खाने-पीने का बिल देखकर तो अवाक ही रह गए.
 
दरअसल, मंगलवार को मुंबई के मशहूर रेस्‍तरां कैफे मद्रास ने अपने 75 साल पूरे किए. कैफे मद्रास ने अपने 75वें बर्थडे पर ग्राहकों से किसी भी सामान का उतना ही पैसा लिया जितना 1940 में लिया जाता था जब ये रेस्तरां खुला था. रेस्तरां पहुंचे लोगों का दिन बनाने का इससे ज्यादा बेहतर आयडिया कुछ और हो भी नहीं सकता था.
 
इस ऑफर की वजह से तीन प्लेट इडली, एक प्लेट उपमा और एक फिल्टर कॉफी का ऑर्डर देने वाले एक ग्राहक को जब 1 रुपए का बिल आया तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इस 1 रुपए में 20 पैसे के हिसाब से तीन प्लेट इडली के 60 पैसे, एक प्लेट उपमा के 20 पैसे और 1 फिल्टर कॉफी के 15 पैसे यानी कुल 95 पैसे का बिल था लेकिन 5 पैसे का चेंज नहीं होने के कारण राउंड फिगर में 1 रुपए का बिल आया.

पालिटिक्‍स से कुछ अलग हटते हैं । क्‍या आपको ऐसा लगता है कि महंगा/नामी रेस्‍तरां आज 20 पैसे प्रति प्‍लेट इडली/20 पैसे प्र…

Posted by Gyaneshwar on Wednesday, November 25, 2015

Tags

Advertisement