Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पीटर मुखर्जी की CBI हिरासत बढ़ी, दिल्ली लाया जाएगा

पीटर मुखर्जी की CBI हिरासत बढ़ी, दिल्ली लाया जाएगा

शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार हुए पीटर मुखर्जी से पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यरो (सीबीआई) उन्हें दिल्ली लाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ फाइनेंसियल ट्रांसजेक्शन संबंधित पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें दिल्ली ला रही है. इससे पहले सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार तक के लिए पीटर की हिरासत बढ़ा दी है.

Advertisement
  • November 23, 2015 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार हुए पीटर मुखर्जी से पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यरो (सीबीआई) उन्हें दिल्ली लाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ फाइनेंसियल ट्रांसजेक्शन संबंधित पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें दिल्ली ला रही है. इससे पहले सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार तक के लिए पीटर की हिरासत बढ़ा दी है.
 
आरोप है पीटर को अपनी सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या के बारे में  जानकारी थी और वे जांच में सहयोग नहीं दे रहे ऐसे में उनकी हिरासत को 10 दिन और बढ़ाने का आग्रह किया गया था. बता दें कि पीटर को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था जिसके बाद तीन दिन के लिए (सोमवार तक) हिरासत में सौंप दिया गया था.  
 
सीबीआई का आरोप है कि शीना की हत्या से जुड़ी बातों की जानकारी पीटर को मालूम है और केस में शीना की मां इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
 
24 अप्रैल 2012 से गायब हुई शीना के शव के अवशेष रायगढ़ के एक जंगल से बराबद हुए थे जिसके बाद से हत्या की गुत्थी में उलझे हुए केस में नए नए सस्पेंस सामने आ रहे हैं.
 
 
 

 

Tags

Advertisement