Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फेसबुक सीइओ जुकरबर्ग दिखे दिल्ली में मॉर्निंग वॉक करते हुए

फेसबुक सीइओ जुकरबर्ग दिखे दिल्ली में मॉर्निंग वॉक करते हुए

फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग को आज दिल्ली के इंडिया गेट पर मार्निंग वाक करते हुए देखा गया है. उनके साथ internet.org के हेड क्रीस डेनियल्स और फेसबुक टीम के कई मेमंर्स भी मौजूद थे.

Advertisement
  • October 28, 2015 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग को आज दिल्ली के इंडिया गेट पर मार्निंग वाक करते हुए देखा गया है. उनके साथ internet.org के हेड क्रीस डेनियल्स और फेसबुक टीम के कई मेमंर्स भी मौजूद थे. 
 
जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर जानकारी दी की  दिल्ली में वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं दिल्ली के इंडिया गेट के पास वाक पर गया था जहां मेरे साथ internet.org के हेड क्रीस डेनियल्स और फेसबुक टीम के कई मेमंर्स भी मौजूद थे.
 
बता दें कि जुकरबर्ग जब इंडिया गेट के पास राजपथ पर वॉक कर रहे थे तो इस दौरान उन्हें किसी ने पहचाना तक नहीं साथ वे काफी देर तक मोर्निंग वॉक करते रहे और उनके आस पास से गाड़िया निकलती रही. 
 
 

Tags

Advertisement