Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: मुंबई में ड्रग्स के नाम- अनुष्का, दीपिका, आलिया, कैटरीना !

VIDEO: मुंबई में ड्रग्स के नाम- अनुष्का, दीपिका, आलिया, कैटरीना !

नवरात्र की आड़ में ड्रग्स माफियाओं ने गरबा और डांडिया खेलने वाले 20 से 28 साल तक के युवाओं को अपना टारगेट बनाने की तैयारी कर ली है. ड्रग्स माफियाओं ने इसके लिए चरस, कोकीन, और हेरोइन की बड़ी खेप मंगाई गई हैं.

Advertisement
  • October 21, 2015 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. नवरात्र की आड़ में ड्रग्स माफियाओं ने गरबा और डांडिया खेलने वाले 20 से 28 साल तक के युवाओं को अपना टारगेट बनाने की तैयारी कर ली है. ड्रग्स माफियाओं ने इसके लिए चरस, कोकीन, और हेरोइन की बड़ी खेप मंगाई गई हैं.
 
ये ड्रग्स तस्कर नौजवानों को बहला फुसलाकर जूस में नशीली दवाईयां मिलाकर अपना शिकार बनाते हैं. ड्रग्स माफिया ने नशीली दवाइयों के ऐसे कोड वर्ड बनाए है जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. ड्रग्स माफिया ने ड्रग्स के कोड वर्ड फिल्म अभिनेत्रियों के नाम पर रखे हैं.
 
नशे के ये सौदागर सबसे महंगी ड्रग्स को दीपिका पादुकोण के नाम से बेच रहे हैं. कोड वर्ड की इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, प्रियंका चौपड़ा, सौनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. मुंबई पुलिस को भी ऐसे ड्रग्स माफिया की जानकारी है. पुलिस का दावा है कि इस बार गरबा और डांडिया पंडालों पर खास नज़र रखी जा रही है. पुलिसवालें सादी वर्दी में इन पंडालों में मौजूद हैं. 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी रिपोर्ट: 

Tags

Advertisement