Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • POK में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन

POK में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग इलाके में विकास का काम न होने से नाराज थे. लोगों रोजगार और बुनियादी हक दिए जाने की मांग करते नजर आए. सभी लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग भी कर रहे हैं.

Advertisement
  • September 30, 2015 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग इलाके में विकास का काम न होने से नाराज थे. लोगों रोजगार और बुनियादी हक दिए जाने की मांग करते नजर आए. सभी लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग भी कर रहे हैं. 
 
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ये विरोध-प्रदर्शन कथित रूप से मुजफ्फराबाद, गिलगिट, कोटली सहित पीओके के अन्य इलाकों में हुए हैं. वीडियो में लोग कहते हुए पाए गए हैं कि उनके मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ है और महिलाओं के साथ ज्यादती की गई है. युवक यह भी कहते हुए पाए गए हैं कि जो जिहाद में शामिल नहीं होते उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उठा ले जाती है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन पर बल प्रयोग करने का पाकिस्तान के पास कोई अधिकार नहीं है. वीडियो में यह साफ है कि पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया है और पाकिस्तानी सुरक्षा बल इसे क्रूरता पूर्वक दबा रहे हैं. 
 
बेनकाब हुआ पाकिस्तान
एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अलगावादियों को शह देता है, सीमा पार से आतंकियों की खेप भेजता है और भारत पर लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाता है, दूसरी तरफ PoK में अवाम की आवाज को खामोश करने की साजिश रचता है. अब PoK के लोग पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं, तो वह बेनकाब हो गया है. 

Tags

Advertisement