नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार जल्द ही दिल्लीवालों को सीएम केजरीवाल के जन्मदिन का तोहफा दे सकती है. यहां एक योजना के तहत बिजली चोरी के सभी मामले ख़त्म किए जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार ऐम्नेस्टी स्कीम (क्षमा योजना) के तहत दिल्ली सरकार छोटी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बिजली बिल माफ करेगी. इस योजना का ऐलान बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन इसी हफ्ते कर सकते हैं.
क्या है ऐम्नेस्टी स्कीम?
दिल्ली सरकार बकाए बिल पर 80% तक की छूट देगी यानी जिनका बिल अब तक बकाया है उनका 250 रूपए महीने के हिसाब से निपटारा किया जाएगा. बकाया बिल को निपटाने के लिए दिल्ली सरकार अपने सरकारी खजाने से 50 करोड़ की धनराशि मुहैया करा रही है.
इस योजना के तहत घरेलू और व्यवसायिक रुप से 11किलोवॉट बिजली के इस्तेमाल वालों को स्वीकृति मिलेगी. इस बकाया बिल की आपूर्ति पर सरकार किसी भी तरह का ब्याज नहीं लेगी. जिनके खिलाफ लोक अदालत में बिजली चोरी और मीटर से छेड़छाड़ का केस चल रहा है, उनको वन टाइम सेटलमेंट योजना दी जाएगी.