Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बंद के दौरान जम्मू की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी

बंद के दौरान जम्मू की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी

जम्मू. पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में शनिवार सुबह सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. 

Advertisement
  • August 1, 2015 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

जम्मू. पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में शनिवार सुबह सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

जम्मू में इस समय एम्स की मांग को लेकर तीन दिनों की हड़ताल चल रही हैं. इसी बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार को बिना किसी उकसावे के जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार सुबह जम्मू जिले के परगवाल और काना चक इलाके में बीएसएफ की चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. उन्होंने स्वचालित हथियारों और भारी मशीनगनों से गोलीबारी की. हमने भी समान क्षमता के हथियारों से जवाब दिया. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू होने से पहले बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला इलाके में एक बम को निष्क्रिय किया.

Tags

Advertisement