Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केजरीवाल ने वादा निभाया, DTC बसों में दिखने लगे हैं CCTV कैमरे

केजरीवाल ने वादा निभाया, DTC बसों में दिखने लगे हैं CCTV कैमरे

दिल्ली में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने कदम उठाते हुए राजधानी की 5000 डीटीसी बसों में कैमरा लगाने का जो फैसला लिया था उस का नतीजा है कि अब डीटीसी कुछ बस सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गई है. कई रुट पर चलने वाली बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि वह पहले चरण में 5000 बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाएगी और इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.

Advertisement
  • June 17, 2015 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने कदम उठाते हुए राजधानी की 5000 डीटीसी बसों में कैमरा लगाने का जो फैसला लिया था उस का नतीजा है कि अब डीटीसी कुछ बस सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गई है. कई रुट पर चलने वाली बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि वह पहले चरण में 5000 बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाएगी और इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के मुताबिक सरकार की योजना है कि दिल्ली की 5000 बसों में कैमरे लग जाएं. सरकार एक बस में तीन सीसीटीवी कैमरा लगाएगी जिससे हर यात्री कैमरे  की नजर में आ सकें. माना जा रहा है इससे महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ वाली घटनाओं में कमी आएगी.

Tags

Advertisement