नीतीश के खिलाफ पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

नई दिल्ली. बिहार में बीजेपी के चुनावी प्रभारी अनंत कुमार ने ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी सीएम उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि बिहार में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगेगी. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी के पास बिहार में नीतीश कुमार के कद का नेता नहीं है.

Advertisement
नीतीश के खिलाफ पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

Admin

  • June 16, 2015 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. बिहार में बीजेपी के चुनावी प्रभारी अनंत कुमार ने ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी सीएम उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि बिहार में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगेगी. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी के पास बिहार में नीतीश कुमार के कद का नेता नहीं है.

कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होना है.

बीजेपी बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने भी अब बीजेपी से हाथ मिला लिया है. वहीं जेडीयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरेगी.

Tags

Advertisement