Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल के कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

केरल के कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

केरल में राजनीतिक बदले की भावना से हो रही हत्यायें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. केरल के कन्नूर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की गलाकाट कर हत्या कर दी गई .मामले की जांच चल रही है और केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
  • October 12, 2016 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

कन्नूर. केरल में राजनीतिक बदले की भावना से हो रही हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं.  केरल के कन्नूर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की गलाकाट कर हत्या कर दी गई. मामले की जांच चल रही है और केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 केरल में इस समय सीपीएम की सरकार है और दो दिन पहले ही सीपीएम के भी एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी इसलिए इसे बदले की भावना से की गई हत्या भी माना जा रहा है. सीपीएम नें भी तब कहा था की यह हत्या भाजपा ने कराई थी.

 भाजपा का भी यही आरोप है कि यह हत्या सोच समझकर पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

 केरल में राजनितिक बदला लेने के लिए पहले भी हत्याएं होती रही हैं. भाजपा और सीपीएम के नेता अक्सर मारपीट करते रहे हैं. भाजपा ने कहा है कि यह हत्या केरल के मुख्यमंत्री के गांव में हुई है और पुलिस इसे चुपचाप देख रही थी. भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस करके मुख्यमंत्री से इसका जवाब मांगा है. बता दें की केरल में जबसे सीपीएम सत्ता में आई है वहां हिंसा और हत्या की घटनाएं बढ गई हैं. राजनीतिक हमलों की रिपोर्टें ज्यादा दर्ज हो रही हैं. भाजपा का कहना है कि केरल सरकार हिंसा की घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. तलाशी अभियान चल रहा है.

Tags

Advertisement