Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश के गुना में अवैध खदान में डूबने से सात बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश के गुना में अवैध खदान में डूबने से सात बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश के गुना में प्रशासन की लापरवाही से सात बच्चों की मौत हो गई. ये गड्ढा खनन के लिए खोदा गया था जिसमें बरसात का पानी भर गया. जिसमें बच्चे डूब गए. पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
  • September 25, 2016 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुना. मध्यप्रदेश के गुना में प्रशासन की लापरवाही से सात बच्चों की मौत हो गई. ये गड्ढा खनन के लिए खोदा गया था जिसमें बरसात का पानी भर गया. जिसमें बच्चे डूब गए. पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जानकारी के अनुसार मुरम निकालने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर खनन किया था. इस वजह से वहां गड्ढा हो गया और बारिश के बाद उसमें पानी जमा हो गया. रविवार को पिपरोदाखुर्द गांव के बच्चे नहाने के लिए गड्ढे में उतरे, इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
 
बताया जा रहा है कि वहां पर खड़े कुछ बच्चों ने गांव वालों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गांववाले वहां पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. सभी बच्चों को बाहर निकालने से पहले ही दम तोड़ दिया था.
 
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक घटनास्थल पर पहुंचे और जिसके बाद सभी बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटस भेडा गया. प्रशासन ने गांव वालों को आश्वासन दिया है कि अवैध खनन के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

Tags

Advertisement