नई दिल्ली. नाबालिक छात्रा से यौन शोषण के आरोप में भले ही आसाराम बापू जेल में सजा काट रहा है, लेकिन उसकी आदतें वैसी ही हैं. एक बार फिर वह एक नर्स को देखकर बहक गया और कहा कि तुम मक्खन हो.
दरअसल आसाराम को दिल्ली एम्स में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. जांच से पहले डॉक्टरों ने नर्स से आसाराम को नाश्ता कराने के लिए कहा. जैसे ही नर्स बटर और ब्रेड लेकर आसाराम के पास पहुंची तो उसने कहा, ‘तुम तो खुद मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की क्या जरुरत थी. तुम्हारे गाल सेब जैसे हैं. तुम जरूर कश्मीर की होगी.’
बिना सहारा लिए खड़ा भी नहीं हो पाता आसाराम
80 साल का आसाराम बिना सहारा लिए खड़ा भी नहीं हो पाता है. उसने डॉक्टरों से यह भी कहा, मैं बीमारी के कारण 80 साल का हो गया हूं. मेरा इलाज कर दो, ताकि मैं पहले जैसा जवान हो जाउं.’
बता दें कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में आयुर्वेद से इलाज करान के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए दिल्ली एम्स में जांच का आदेश दिया था. आदेश के बाद आसाराम को दिल्ली लाया गया था जहां उसने नर्स से गंदी बातें की.