Uber लेकर आया बड़ी सहूलियत, जल्द दूसरी कम्पनियां भी करने लगेंगी फॉलो

उबर ने गुरूवार को एक नए फीचर की घोषणा की है जिससे यूज़र्स को काफी सहूलियत मिलने वाली है. इस फीचर का नाम है 'शेड्यूल ए राइड'. इस फीचर के तहत आप अपनी उबर कैब को 15 मिनट पहले से लेकर 30 दिन पहले तक बुक कर सकेंगे.

Advertisement
Uber लेकर आया बड़ी सहूलियत, जल्द दूसरी कम्पनियां भी करने लगेंगी फॉलो

Admin

  • September 22, 2016 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उबर ने गुरूवार को एक नए फीचर की घोषणा की है जिससे यूज़र्स को काफी सहूलियत मिलने वाली है. इस फीचर का नाम है ‘शेड्यूल ए राइड’. इस फीचर के तहत आप अपनी उबर कैब को 15 मिनट पहले से लेकर 30 दिन पहले तक बुक कर सकेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उबर की माने तो यह फीचर 20 शहरों में मिलेगा. उबर ने इस फीचर की घोषणा दुनिया भर में उठती मांग को देखते हुए की है. बता दें कि इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को उबरगो या उबरएक्स को सेलेक्ट करने के बाद शेड्यूल ए राइड को चुनना होगा. इसके बाद तारीख और समय तय करना होगा. 
 
अगर आप महीने भर पहले राइड बुक करते हैं तो आप उसे बीच में रद्द भी करे सकेंगे. महीना भर पहले कैब बुक कराने वालों को फोन पर एक नोटिफिकेशन 24 घंटे पहले और एक नोटिफिकेशन 30 मिनट पहले मिलेगा. 

Tags

Advertisement