अगर आप ट्विटर का इस्तमाल करते हुए 140 अक्षरों में अपनी बात कहते हुए अक्सर उलझ जाते हैं तो आपके लिए खुश खबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्विटर 19 सितम्बर को अपनी 140 अक्षरों के इस्तेमाल पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने वाला है.
दरअसल अब ट्विटर मीडिया अटैचमेंट जैसे कि फोटो, वीडियो और जिफ इमेज आदि के इस्तेमाल करने पर इन्हें 140 अक्षरों में नहीं गिनेगा. इतना ही नहीं किसी वेब लिंक को ट्वीट में शामिल रखने पर 140 अक्षरों कम नहीं होंगे. अभी तक इन सबके इस्तमाल पर ट्वीट के लिए मौजूद 140 अक्षर भी इस्तेमाल हुआ करते थे.
इस बारे में ट्विटर की ओर से मई में जानकारी दी गयी थी कि वह अपने 140 अक्षरों के इस्तेमाल की पालिसी में बड़ा बदलाव कर सकता है. हालांकि ट्विटर इस तारिख में बदलाव भी कर सकता है क्योंकि ट्विटर की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आय है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर