नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों के लिए राष्ट्रीय चयन आयोग ने बंपर नौकरियां निकाली हैं. काफी दिनों बाद इतनी नौकरियां आई हैं. एसएससी ने जिन पदों के लिए तकनीकी सहायक, गाइड प्राध्यापक, जूनियर इन्वेस्टिगेटर, दस्तावेजी सहायक और दूसरे भी कई पद शामिल हैं.
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है.
कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए निशुल्क आवेदन है.
आयु सीमा और आरक्षण
हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. अगर बात करें आरक्षण की तो इसके सभी नियम तय प्रावधान के मुताबिक लागू होंगे.
वेतनमान
एसएससी की परीक्षा जिसने भी पास कर ली उसकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार रुपए महीना यानी 420,000 सालान तक मिलेगा और दूसरी सरकारी सुविधाएं भी होंगी. हालांकि अलग-अलग पद के हिसाब से सैलरी का निर्धारण किया गया है.
आवेदन की तारीख
आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई है.