Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Reliance Jio के मुकाबले में Airtel लाया 29 रूपये का इंटरनेट डाटा प्लान

Reliance Jio के मुकाबले में Airtel लाया 29 रूपये का इंटरनेट डाटा प्लान

रिलायंस जिओ और अन्य सेसुलर कम्पनियों के बीच अब इन्टरनेट के दामों को लेकर एक जंग सी छिड़ गयी है. इस बात का साफ़ अंदाजा एयरटेल के नए इंटरनेट प्लान से लगाया जा सकता है. जिसकी कीमत मात्र 29 रूपये है.

Advertisement
  • September 9, 2016 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ और अन्य सेल्युलर कम्पनियों के बीच अब इन्टरनेट के  दामों को लेकर एक जंग सी छिड़ गयी है. इस बात का साफ़ अंदाजा एयरटेल के नए इंटरनेट प्लान से लगाया जा सकता है. जिसकी कीमत मात्र 29 रूपये है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिलायंस जिओ के प्लान के मुकाबले में एयरटेल ने 29 रूपये का यह इन्टरनेट प्लान निकाला है. जिसमे मिलने वाले इन्टरनेट डाटा की वैधता महीने भर की होगी.  इस प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को 75 एमबी डाटा देगा. जिसे 2जी या 3जी या 4जी में से किसी भी नेटवर्क के यूजर इस्तमाल कर सकेंगे. 
 
29 रूपये के इस इन्टरनेट पैक में मिलने वाले 75 एमबी का डाटा महीने भर इस्तमाल किया जा सकेगा.  यह गौर करने वाली बात है कि जिओ के लॉन्च होने के बाद एयरटेल ही पहली ऐसी निजी कम्पनी है जिसने अपने इन्टरनेट डाटा प्लान्स में कटौती की है. इस से पहले बीएसएनएल ने जिओ के मुकाबले में 1 रूपये में 1 जीबी के ब्रॉडबैंड डाटा प्लान की घोषणा की थी. 
 

Tags

Advertisement