मजुली द्वीप बना भारत का पहला द्वीप जिला

असम का मजुली द्वीप भारत का पहला आइलैंड जिला यानि नदी पर स्थित पहला जिला बन गया है. गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मजुली द्वीप पर हुए कैबिनेट मीटिंग के बाद ये घोषणा की.

Advertisement
मजुली द्वीप बना भारत का पहला द्वीप जिला

Admin

  • September 9, 2016 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जोरहाट. असम का मजुली द्वीप भारत का पहला आइलैंड जिला यानि नदी पर स्थित पहला जिला बन गया है. गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मजुली द्वीप पर हुए कैबिनेट मीटिंग के बाद ये घोषणा की.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मजुली द्वीप, असम का 35वां जिला है और भारत का पहला द्वीप जिला है. मजुली जिले का उद्घाटन संगीतकार एवं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता भूपेन हजारिका की 90वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि भूपेन हजारिका की जयंती पर माजुली को पूर्ण जिले का दर्जा मिलना आनंद और गौरव की बात है.
मुख्यमंत्री सोनेवाल ने कहा कि- ‘अगर मजुली जिले का विकास करना है तो सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मजुली को भूपेन हजारिका के 90वें जन्मदिवस के मौके पर जिला घोषित किया गया.’ 
 
कहां है मजुली
मजुली विश्व में नदी के बीच बना सबसे बड़ा द्वीप है. असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी से करीब 400 किलोमीटर दूर ब्रह्मापुत्र नदी के बीच स्थित माजुली 352वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां कि आबादी 1.67 लाख के करीब है. इसका सबसे करीबी शहर जोरहाट है जहां से ये जलमार्ग से जुड़ा हुआ है.

Tags

Advertisement