सैन फ्रांसिस्को. ऐसा संभव है कि सर्च इंजन याहू की ही तरह सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग कम्पनी ट्विटर भी जल्द बिक जाए. इसे लेकर सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के डायरेक्टर ने आज एक अहम बैठक भी की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बैठक में ट्विटर को बेचे जाने के बारे में भी विचार हो सकता है. बता दें कि ट्विटर की ओर से सोशल मीडिया की दुनिया में अपना मुकाम वापस पाने की लगातार कोशिशें जारी है. बावजूद इसके फिलहाल ट्विटर के भविष्य को लेकर सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है.
दरअसल ऐसी खबरें भी बीच में आई थी कि कई गूगल और एप्पल जैसे बड़े नाम ट्विटर को खरीदने मे दिलचस्पी रखते है. जानकारों के अनुसार ट्विटर की सोशल मीडिया में स्थिति मजबूत नहीं है और 3860 लोगों वाली यह कम्पनी अपने कर्मचारियों को 168 मिलियन डॉलर भुगतान सालाना करती है. ऐसे में ट्विटर को लेकर किसी भी तरह की खबर जल्द आ सकती है.