Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस आसान तरीके से रिलायंस JIO में पोर्ट कराएं अपना नम्बर

इस आसान तरीके से रिलायंस JIO में पोर्ट कराएं अपना नम्बर

कल से रिलायंस के डिजिटल और मिनी एक्सप्रेस स्टोर्स पर जिओ सिम सभी के लिए उपलब्ध होगी लेकिन अगर आप अपना मौजूदा नंबर बदले बिना जिओ का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस आसान प्रक्रिया का पालन करना होगा.

Advertisement
  • September 4, 2016 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कल से रिलायंस के डिजिटल और मिनी एक्सप्रेस स्टोर्स पर जिओ सिम सभी के लिए उपलब्ध होगी लेकिन अगर आप अपना मौजूदा नंबर बदले बिना जिओ का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस आसान प्रक्रिया का पालन करना होगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल मोबाइल नम्बर पोर्टिबिलिटी के तहत एयरटेल, वोडाफोन, इंडिया या किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के यूजर अपने नम्बर को जिओ सिम में बदल सकते हैं. इस से आपका नम्बर भी नहीं बदलेगा और आप जिओ वेलकम ऑफर के तहत फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कालिंग का लाभ उठा सकेंगे, इसके लिए आपको अपने मौजूद नम्बर से 1901 पर PORT लिख कर मैसेज करना होगा. 
 
ऐसा करने पर आपको एक 1901 नम्बर से पोर्टिंग कोड मिलेगा. इस पोर्टिंग कोड को नोट कर लें क्योंकि इस कोड के जरिये ही आप जिओ सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे, इस कोड और अपने आईडी प्रूफ के साथ आप रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाएं जहां आपसे कस्टमर ऐप्लिकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा, यह फॉर्म भरते हुए आपसे आपका पोर्टिंग कोड भी मांगा जाएगा. 
 
इसके बाद आपका नम्बर जिओ सिम में पोर्ट होने के लिए करीब 7 दिन का समय लेगा.   
 
 

Tags

Advertisement