Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इलाहाबाद : स्कूल में 12 साल से राष्ट्रगान पर पाबंदी, मचा बवाल

इलाहाबाद : स्कूल में 12 साल से राष्ट्रगान पर पाबंदी, मचा बवाल

देशभर के स्कूल में राष्ट्रगान गाया जाता है, लेकिन देश में एक ऐसा स्कूल भी है जहां 12 साल से कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया. एम ए कान्वेन्ट स्कूल की स्थापना 12 साल पहले हुई. इस स्कूल में आज भी राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है. मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की प्रिंसिपल सहित 8 टीचर्स ने स्कूल में राष्ट्रगान पर बैन के कारण इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
  • August 7, 2016 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद.  देशभर के स्कूल में राष्ट्रगान गाया जाता है, लेकिन देश में एक ऐसा स्कूल भी है जहां 12 साल से कभी राष्ट्रगान नहीं गाया गया. एम ए कान्वेन्ट स्कूल की स्थापना 12 साल पहले हुई. इस स्कूल में आज भी राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है. मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की प्रिंसिपल सहित 8 टीचर्स ने स्कूल में राष्ट्रगान पर बैन के कारण इस्तीफा दे दिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए है. जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. इस्तीफा देने वाले टीचर्स का कहना है कि राष्ट्रगान गाना उन्हें संविधान से दिया गया मूल अधिकार है, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने जब राष्ट्रगान से रोका तो स्कूल छोड़ दिया. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई है कि नर्सरी से आठवीं तक का यह स्कूल मान्यता प्राप्त ही नहीं है. जिला प्रशासन के कार्यालय से महज एक किलोमीटर के दायरे में स्थित इस स्कूल की मान्यता की जांच कभी प्रशासन ने क्यों नहीं की, इसका जवाब प्रशासन के पास नहीं है.
 

Tags

Advertisement