नई दिल्ली. अनीस अंसारी को बुलंदशहर का नया SSP बनाया गया है, साथ ही मानसिंह चौहान नए एसपी (सिटी) बने हैं. बता दें कि गैंगरेप की घटना के बाद बदनाम हुए बुलंदशहर जिले के एसएसपी, एसपी (सिटी), सीओ, एसओ समेत संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले को निपटाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद सूबे के मुख्य सचिव (गृह) देवाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद ने घटनास्थल का दौरा किया था.
शुक्रवार की रात को यह परिवार नोएडा से उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जा रहा था. बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार एक छोटे एक्सीडेंट का शिकार हो गई, जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को पास के खेत में घसीटकर उनके साथ लूटपाट और बलात्कार किया. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने परिवार के पुरुषों को रस्सी से बांध दिया और महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया.
अगली सुबह परिवार के एक सदस्य ने किसी तरह रस्सी खोली और फिर उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की. घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिस पोस्ट भी है.