पटना. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने नीतीश सरकार की नई शराब नीति में पूरे परिवार को जेल भेजे जाने का विरोध करते हुए सीएम पर जोरदार हमला किया है. बांकीपुर से विधायक नितिन ने कहा है कि अगर घर में शराब मिलती है तो घरवालों को जेल होती है, ऐसे में राज्य में शराब मिलने पर मुख्यमंत्री को जेल होना चाहिए.
नितिन का कहना है कि यह कानून किसी भी रूप में सही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘घर में शराब मिलने पर पूरे घर के लोगों को जेल होती है, तो राज्य में शराब मिलने पर राज्य सरकार जिम्मेदार होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी. उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए.’
बीजेपी विधायक का कहना है कि ऐसे कानून किसी भी समाज के लिए सही नहीं है, इससे पुलिस राज्य फैल जाएगा. आम जनता के अधिकारों का हनन होगा.
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की नीती लागू कर दी है. इस नीती के तहत अगर किसी के घर शराब पाई जाती है तो पूरे घरवालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी.