नैनीताल. ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) NEET-2 के पेपर लीक करने की साजिश के आरोप में उत्तराखंड पुलिस ने 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पासे से कुछ ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं.
नैनीताल जिले की एसएसपी स्वीटी अग्रवाल के मुताबिक शनिवार की रात रामनगर के एक रिसॉर्ट में इस गिरोह के तीन सदस्यों को कथित तौर पर छात्रों को प्रश्नपत्र लिखवाते हुए पकड़ा गया. हालांकि परीक्षा देने के लिए छात्रों को छोड़ दिया गया था.
वहीं बताया जा रहा है कि बरामद पेपर असली पेपर से मैच नहीं कर रहा है, इसलिए कहा जा रहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. जिन छात्रों को संदिग्धों के साथ पकड़ा गया था वे बिहार, छत्तीसगढ़, असम और यूपी से हैं. एसएसपी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के पास से कुछ हस्ताक्षरित चेक भी बरामद हुए हैं, जिनमें ब्लैंक चेक से लेकर 40-50 लाख तक के चेक शामिल हैं.
बता दें कि आज देश भर में NEET-2 परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 4.7 लाख छात्र शामिल हुए.