Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सिंडिकेट मामले में दोषियों को मिलेगी कठोर सजा: ममता बनर्जी

सिंडिकेट मामले में दोषियों को मिलेगी कठोर सजा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंडिकेट मामले में कड़ा रुख अपना लिया है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि राज्य सरकार इस मामले में अब किसी को भी नहीं छोड़ेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Advertisement
  • July 21, 2016 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंडिकेट मामले में कड़ा रुख अपना लिया है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि राज्य सरकार इस मामले में अब किसी को भी नहीं छोड़ेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने कैबिनेट की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि अब राज्य सरकार सिंडिकेट मामले में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पुलिस को भी सख्त निर्देश दे दिए है कि इस मामले से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलने पर कड़े कदम उठाए जाएं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में रीयल एस्टेट क्षेत्र में सिंडिकेट राज चलने से व्यापारी और प्रमोटर काफी परेशान थे. ज्यादा रंगदारी वसूलने और दादागिरी की वजह से बाजार की हालत काफी खराब हो गई थी.

Tags

Advertisement