नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मरी हुई गाय की खाल उतारने के दौरान गुजरात में बुरी तरह पीटे गए दलित युवकों से मिलने गुरुवार को ऊना जाएंगे. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल पिटाई के शिकार दलित युवकों और उनके परिजनों से मिलेंगे.
बता दें कि गुजरात के उना क्षेत्र में गोहत्या के आरोप में 4 दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. जिसके विरोध में दलित समाज के लोगों का गुस्सा गुजरात में देखने को मिला. राजकोट में दो स्थानों पर 5 दलित युवकों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं सुरेंद्र नगर में विरोधस्वरुप लोगों ने मरी हुई गायों को लाकर डीएम ऑफिस में पटक दिया था.
इस घटना के बारे में लोगों को कहना था कि जिस गाय की चमड़ी वे निकाल रहे थे वह पहले से ही मरी हुई थी. हालांकि इस घटना के बाद सीएम पटेल ने ट्विट किया और लिखा कि सरकार दलितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है. आनंदीबेन पटेल ने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा कि वे पीड़ितों को हर तरह की सहायता देने में लगी हैं.