Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इफ्तार में विषाक्त भोजन खाने से बोहरा समाज के 1000 बीमार

इफ्तार में विषाक्त भोजन खाने से बोहरा समाज के 1000 बीमार

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में रोजा इफ्तार के दौरान रविवार की शाम सामूहिक भोज में खाना खाने से बोहरा समाज के एक हजार से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई है. बीमारों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी वोहरा मातखाना के सचिव ने सोमवार को दी.

Advertisement
  • July 4, 2016 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर. मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में रोजा इफ्तार के दौरान रविवार की शाम सामूहिक भोज में खाना खाने से बोहरा समाज के एक हजार से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई है. बीमारों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी वोहरा मातखाना के सचिव ने सोमवार को दी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जिला प्रशासन के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि सैफी नगर में बोहरा समाज के जमातखाने में रविवार की शाम को आयोजित इफ्तार के दौरान सामूहिक भोज में दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए, मगर देर रात उल्टी और दस्त के साथ अधिकांश लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. 
 
श्रीवास्तव ने बताया  कि अधिकारियों का दल जब देर रात मौके पर पहुंचा, तो मस्जिद में खाना खत्म हो चुका था. इसलिए खाने के नमूने नहीं लिये जा सके.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बोहरा जमातखाने के सचिव ताहिर ने खाने के बाद बीमार होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके कारणों के बारे में अभी कुछ भी ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता. सूत्रों के अनुसार, खाने में मटन, दाल-चावल के अलावा मिठाई में खोपरा पाग दिया गया था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि खराबी किस व्यंजन में थी.
 

Tags

Advertisement