Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शीना हत्याकांड: ड्राइवर ने खोला राज, ‘इंद्राणी ने गला दबाकर की हत्या’

शीना हत्याकांड: ड्राइवर ने खोला राज, ‘इंद्राणी ने गला दबाकर की हत्या’

हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. सरकारी गवाह बन चुके ड्राइवर श्यामवर राय ने बड़ा खुलासा किया है. श्यामवर ने बयान दिया है कि मुख्य आरोपी इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने शीना का गला दबाकर उसे मारा था.

Advertisement
  • July 1, 2016 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. सरकारी गवाह बन चुके ड्राइवर श्यामवर राय ने बड़ा खुलासा किया है. श्यामवर ने बयान दिया है कि मुख्य आरोपी इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने शीना का गला दबाकर उसे मारा था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सूत्रों के अनुसार श्यामवर ने बयान में बताया कि इंद्राणी ने अपनी पूरी ताकत लगाकर शीना का गला दबाया था. साथ ही संजीव ने इस पूरी वारदात में इंद्राणी का मदद की थी. राय ने शीना का मुंह ढक रखा था और खन्ना ने उसे जोर से पकड़ लिया था. केस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अपने बयान में राय ने कहीं भी पीटर मुखर्जी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है. 
 
हिंदी में दर्ज कराए अपने बयान में राय ने यह भी बताया कि पिछले साल अगस्त में गिरफ्तारी के वक्त उसके पास मौजूद कट्टा (पिस्तौल) इंद्राणी के निर्देश के बाद उसके पास पार्सल के जरिए पहुंचा था. राय के अनुसार, ‘इंद्राणी की सहयोगी काजल शर्मा ने उसे समय से पहले कॉन्ट्रै्क्ट खत्म होने के एवज में मिलने वाला तीन महीने का वेतन लेने के लिए भी कहा था.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
ड्राइवर के बयान की कॉपी केस के तीनों आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को सौंप दी गई है.

Tags

Advertisement