Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जमानत के लिए आसाराम का हेल्थ टेस्ट, मेडिकल बोर्ड ने की जांच

जमानत के लिए आसाराम का हेल्थ टेस्ट, मेडिकल बोर्ड ने की जांच

नाबालिग से रेप करने के आरोप में जेल में बंद आसाराम का मंगलवार को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में हेल्थ टेस्ट किया गया. हाईकोर्ट द्वारा गठित एक मेडिकल टीम ने आसाराम के स्वास्थ्य की जांच की.

Advertisement
  • June 29, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जोधपुर. नाबालिग से रेप करने के आरोप में जेल में बंद आसाराम का मंगलवार को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में हेल्थ टेस्ट किया गया. हाईकोर्ट द्वारा गठित एक मेडिकल टीम ने आसाराम के स्वास्थ्य की जांच की.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सीनियर डॉक्टरों की मेडिकल टीम आसाराम की स्वास्थ्य रिपोर्ट राजस्थान हाई कोर्ट में सौंपेगी, जिसके आधार पर यह फैसला किया जाएगा कि आसाराम को जमानत दी जाए या नहीं. 5 जुलाई को जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है.
 
22 जून को आसाराम ने स्वास्थ्य खराब होने को आधार बनाते हुए जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने याचिका में खुद को लगभग एक दर्जन से ज्यादा बीमारियों से पी़ड़ित बताया था. इसके अलावा केरल के प्राकृतिक एवं आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय में इलाज कराने की इच्छा जाहिर की थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि आसाराम अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में पौने तीन साल से जोधपुर जेल में बंद हैं. जिस वक्त आसाराम को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल परिसर के बाहर एकत्र हो गए. उन्हें काबू करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था. 

Tags

Advertisement