तेलंगाना: जजों के सस्पेंशन का विरोध, 200 जज गए छुट्टी पर

तेलंगाना में करीब 200 जज 15 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं. हैदराबाद हाईकोर्ट ने अनुशासनहीनता के आरोप में नौ और जजों को सस्पेंड कर दिया है इसी के विरोध में जज छुट्टी पर चल गए हैं. इससे पहले भी हाईकोर्ट ने दो जजों को सस्पेंड किया था.

Advertisement
तेलंगाना: जजों के सस्पेंशन का विरोध, 200 जज गए छुट्टी पर

Admin

  • June 28, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबद. तेलंगाना में करीब 200 जज 15 दिन की छुट्टी पर चले गए हैं. हैदराबाद हाईकोर्ट ने अनुशासनहीनता के आरोप में नौ और जजों को सस्पेंड कर दिया  है इसी के विरोध में जज छुट्टी पर चल गए हैं. इससे पहले भी हाईकोर्ट ने दो जजों को सस्पेंड किया था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इन दोनों जजों पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच न्यायिक अधिकारियों की अनंतिम आवंटन के खिलाफ आंदोलन के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप है. हाईकोर्ट ने तेलंगाना न्यायाधीश एसोसिएशन के अध्यक्ष के. रविंदर रेड्डी और एसोसिएशन के सचिव वी वारा प्रसाद रेड्डी को निलंबित किया है. के. रविंदर 4 अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश भी हैं. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि रविवार को तेलंगाना जजेज एसोसिएशन के बैनर के तहत करीब 100 जजों ने गुन पार्क से राजभवन तक रैली निकाली और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को न्यायिक अधिकारियों के प्रोविजनल आवंटन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

Tags

Advertisement