रांची. जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हम पहले गोली नहीं चलाएंगे, लेकिन पाकिस्तान की ओर से गोली चली तो हम अपनी गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे.
रांची की दो दिवसीय यात्रा पर हरमू पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि पंपोर की घटना की जांच होगी, यदि कोई चूक सामने आती है तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत में इतनी कूबत है कि वह प्रत्येक चुनौतियों का डटकर सामना कर सकता है.
बता दें कि शनिवार के जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में CRPF जवानों के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 25 जवान घायल हुए थे.