नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज पंपोर में शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी. मुफ्ती के साथ राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह समेत कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने भी शहीदों को नमन किया.
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक अफसर समेत 8 जवान शहीद हो गए जबकि 21 जवान घायल हुए. मुठभेड़ के बाद 2 आतंकियों को भी मार गिराया. पुलवामा के पंपोर से सीआरपीएफ की 161वीं बटालियन के जवान बस से श्रीनगर की तरफ पंटाचौक बेस पर जा रहे थे. जैसे ही बस पंपोर से गुजरी मारुति कार में घात लगाए दो फिदायीन हमलवारों ने सीआरपीएफ की इस बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
दोनों आतंकी बस में घुसना चाह रहे थे लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को वहीं मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकियों के अलावा हमले की इस साजिश में दो और आतंकी शामिल थे जो श्रीनगर की तरफ भाग गए. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.