पटना. बिहार बोर्ड की कला वर्ग की टॉपर रूबी राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रूबी आज रिएग्जॉम देने बोर्ड ऑफिस में आई थी. लेकिन रिएग्जॉम में फेल होने के बाद पुलिस ने रूबी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि शनिवार को रूबी राय इंटरव्यू देने बोर्ड के ऑफिस पहुंची. पहले उसे सभी टॉपरों के साथ 3 जून को बुलाया गया था. लेकिन वह स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर नहीं पहुंची थी. उसे एक और मौका देते हुए 11 जून को बुलाया गया. इस बार भी उसने इंकार कर दिया था. बोर्ड अध्यक्ष ने दोबारा उसे मौका देते हुए 25 जून को बुलाया था.
रूबी के साथ उसके परिजन भी पहुंचे. लगभग 3 बजे के आसपास रूबी बोर्ड ऑफिस पहुंची. मीडिया ने जब रूबी से सवाल पूछना चाहा, तो उसने इंकार कर दिया.
सात सदस्यीय टीम रूबी का इंटरव्यू ले रही है. टीम में विनोद कुमार मंगलम, राजीव रंजन, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. शिवेश रंजन, गोविंद झा, बाल्मिीकि प्रसाद और राजा राम हैं. इनमें गोविंद झा, वाल्मिीकि प्रसाद और राजा राम बोर्ड की कमेटी के सदस्य हैं.