Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता के बाद लखनऊ मेट्रो के निमार्णाधीन गॉर्डर का मलबा गिरा

कोलकाता के बाद लखनऊ मेट्रो के निमार्णाधीन गॉर्डर का मलबा गिरा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के कानपुर रोड पर मेट्रो के निमार्णाधीन आई गॉर्डर से कंक्रीट का मलबा नीचे गिरने से नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन मलबा गिरने से कार का शीशा टूट गया. हादसे की […]

Advertisement
  • April 3, 2016 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के कानपुर रोड पर मेट्रो के निमार्णाधीन आई गॉर्डर से कंक्रीट का मलबा नीचे गिरने से नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन मलबा गिरने से कार का शीशा टूट गया. हादसे की जानकारी पाकर एलएमआरसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. 
 
लखनऊ मेट्रो के डिजायन निदेशक दलजीत सिंह का कहना है कि घटना की जांच होगी कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई. उन्होंने बताया कि कंक्रीट का मलबा गिरने की वजह लूज शटरिंग हो सकती है. निदेशक ने बताया कि शटरिंग लगाने के लिए जो नट बोल्ट लगाए जाते हैं वो या तो लगाया नहीं गया या फिर ढीला रह गया, जिसकी वजह से जो कंक्रीट डाला गया वो लीक होकर नीचे गिर गया.
 
मेट्रो का काम इसी साल अक्टूबर में पूरा होना है. जबकि दिसंबर में मेट्रो का ट्रायल होना है. मेट्रो के पहले चरण में करीब 8 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार चुनाव से पूर्व मेट्रो के प्रथम चरण चारबाग से लेकर अमौसी तक ट्रैक पर मेट्रो को दौड़ाना चाहती है. वर्तमान समय में मेट्रो का सिविल वर्क 70 प्रतिशत पूरा हो गया है और आठों स्टेशनों का काम अंतिम चरण में है. ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से यू-गर्डर के ऊपर पटरियां बिछाने व इलेक्ट्रिक खम्भे लगाने का काम शुरू हो गया है.
 
कोलकाता हादसे में 26 लोगों की मौत
कोलकाता फ्लाईओवर हादसे में दो और शव निकाले गए, जिसके बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. शहर में हुए इस भीषण हादसे को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल में दो दिन बाद ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा. बचाव दल ने शनिवार को निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाइओवर के मलबे से दो और शव निकाले. गुरुवार को फ्लाइओवर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 90 घायल हो गए. घायलों में से कई की हालत गंभीर है.

Tags

Advertisement